प्यार तो प्यार होता है
सच्चा या झूठा नहीं
दिल हमारा अब भी दिल है
अच्छा या टूटा नहीं
राह में कितने हैं हमराही मिलते
कुछ दूर तो है वह साथ चलते
कोई सपनो की तरह है आगे बढ़ जाते
कोई साए की तरह शाम के साथ है ढलते
तुम भी मिले थे यूँ ही कही
ख्वाब से थे पल वह सभी
आज मगर है धुंधले रंग वही
हाथ बढ़ाकर छू ना ले अभी
चंचल यह राह कुछ ऐसे है मुड़े
ज़िन्दगी से रिश्ते कुछ ऐसे है जुड़े
कि एहसास है पुराना, शुरुआत नई
मुस्कान है खिली पर आँसू वही
रातों में अब रह गयी है बस करवटे
सपनों के चेहरों पर पड़ी है सलवटे
फिर भी है हवा यह जुल्फों को उडाती
शायद उम्मीदों की जंजीरों से है छुड़ाती
क्यों कि
प्यार तो प्यार होता है
सच्चा या झूठा नहीं
दिल हमारा अब भी दिल है
अच्छा या टूटा नहीं